Sunday 24 December 2017

बीएसएनएल का एक आकर्षक प्लान रूपये 186 में 28 जीबी डेटा

मोबाइल डेटा प्राइस वार अन्य टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह बीएसएनएल ने भी 186 रुपये वाले अपने एंट्री लेवल टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है. बीएसएनएल के 186 रुपये वाले प्लान में अब 5 जीबी हाई स्पीड 2G डेटा दिया जाएगा, जबकि पहले 1 जीबी डेटा दिया जा रहा था.
प्लान के साथ यूजर्स को फ्री एसएमएस सेवा भी मिलनी है. रिवाइज होने के बाद अब 186 रुपये वाले प्लान में ऑन-नेट और ऑफ नेट अनलिमिटेड कॉल, नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), 5 जीबी डेटा दिया जायेगा. लेकिन यहाँ 5 जीबी  के बाद डेटा की स्पीड 40 केबीपीएस  हो जाएगी. यानी कुल मिलाकर बीएसएनएल भी अन्य कम्पनियों की तरह अनलिमिटेड डेटा दे रहा है. इस प्लान में 28 दिन लिए 1000 SMS भी दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये प्लान बीएसएनएल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. अभी बीएसएनएल का ये प्लान आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस प्लान में कुछ आकर्षक नहीं दिख रहा है 199 रूपये में जियो जहां 1.2 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रहा है. जिओ के 199 प्लान से मिलता आईडिया का भी प्लान है जिसमें 199 रूपये में कम्पनी प्रतिदिन 1 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दे रही है.

No comments:

Post a Comment