Tuesday 2 January 2018

नए साल में मोबाइल में पैनिक बटन, बटन दबा पुलिस हाजिर

नए साल 2018 में मोबाइल फोन पर पैनिक बटन मिलेगा। इसे दबाते ही आपातकाल में सीधे पुलिस से संपर्क किया जा सकेगा। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन ने जनवरी 2017 से ही मोबाइल कंपनियों को फोन के साथ पैनिक बटन जोड़ने को कहा था लेकिन एक साल बाद तक भी इस पर कोई काम नहीं हो पाया। डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलिकम्युनिकेशन ने न्यूमेरिक की 5 या 9 को पैनिक की बनाने की बात कही थी। ये कदम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाया जाना था। कल केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत फोन पर पैनिक बटन की टेस्टिंग की जाएगी। इसे के चरणों में लागू किया जाएगा। टेस्टिंग के लिए इसे 26 जनवरी 2018 से उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। अगर ये यहां सफल रहा तो चरणबद्ध तरीके से अन्य राज्यों में  भी लागू किया जाएगा। लेकिन यहां देखने वाली बात ये है कि क्या इससे पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी। अभी देखा जाता है कि कई बार पुलिस सूचना मिलने के लंबे समय बाद घटना स्थल पर पहुंचती है। यहां ये पैनिक बटन भी पुलिस तक सूचना ही पहुंचाएगा, इसके पास एक्शन करने या करवाने का कोई तरीका नहीं होगा। 

Thursday 28 December 2017

2018 आपके हाथ में होगी आर्टिफिशल इनटेलीजेन्स, फोल्डिंग स्मार्टफोन

Photo Courtesy: GOOGLE SEARCH
वर्ष 2017 जा रहा है, साल 2018 के आगाज की तैयारी हो रही है। 2017 में मोबाइल की दुनिया बिल्कुल बदल गयी जियो के 4G वोल्टे सर्विस के साथ देश में इन्टरनेट की पहुंच आम आदमी तक हुई। फ्री कालिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा देकर देश में डिजिटल क्रांति का बिगुल जियो ने बजा ही दिया। इसके अलावा AI यानि आर्टिफीसियल इनटेलीजेन्स से जुड़े कई अपडेट देखने को मिले। 2018 में यही आर्टिफीसियल इनटेलीजेन्स कुछ नए प्रोडक्ट लेकर आएगी। मोबाइल डिवाइस में भी ड्यूल कैमरा, बेजललैस स्क्रीन के अलावा 18×9 आस्पेक्ट रेश्यो स्क्रीन इस साल का सबसे खास फीचर रहा। एक ही मोबाइल नहीं तमाम मोबाइल इन फीचर के साथ आये। टेक्नोलॉजी में एक बड़ा नाम बिटकॉइन का भी जुड़ गया जिसने कई नए करोड़पति कुछ महीनों में ही पैदा कर डाले, लेकिन अभी भी देश का एक बड़ा वर्ग इसके बारे में कुछ नहीं जानता है। ऑनलाइन बिल, ऑनलाइन टैक्स और ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में गजब इजाफा हुआ है। आज एक आम आदमी भी स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज करता दिखता है। साल 2017 इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यापकता के लिए जानेगा। 1 जीबी एक महीने में प्रयोग करने वाले यूजर भी अब रोज 1 जीबी डेटा प्रयोग करने लगा है।

2018 कुछ नए जलवे बिखेरेगा ये तय है, सबसे पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन की भविष्यवाणी की जा सकती है लेकिन शुरुआत समसुंग से होगी या फिर ये कारनामा एप्पल करेगा ये देखने वाली बात होगी। alexa जैसी और  उससे एडवांस AI डिवाइस मार्केट में आना तय हैं।
(आशुतोष पाण्डेय)
Editor National NewsCause

Sunday 24 December 2017

बीएसएनएल का एक आकर्षक प्लान रूपये 186 में 28 जीबी डेटा

मोबाइल डेटा प्राइस वार अन्य टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह बीएसएनएल ने भी 186 रुपये वाले अपने एंट्री लेवल टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है. बीएसएनएल के 186 रुपये वाले प्लान में अब 5 जीबी हाई स्पीड 2G डेटा दिया जाएगा, जबकि पहले 1 जीबी डेटा दिया जा रहा था.
प्लान के साथ यूजर्स को फ्री एसएमएस सेवा भी मिलनी है. रिवाइज होने के बाद अब 186 रुपये वाले प्लान में ऑन-नेट और ऑफ नेट अनलिमिटेड कॉल, नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), 5 जीबी डेटा दिया जायेगा. लेकिन यहाँ 5 जीबी  के बाद डेटा की स्पीड 40 केबीपीएस  हो जाएगी. यानी कुल मिलाकर बीएसएनएल भी अन्य कम्पनियों की तरह अनलिमिटेड डेटा दे रहा है. इस प्लान में 28 दिन लिए 1000 SMS भी दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये प्लान बीएसएनएल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. अभी बीएसएनएल का ये प्लान आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस प्लान में कुछ आकर्षक नहीं दिख रहा है 199 रूपये में जियो जहां 1.2 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रहा है. जिओ के 199 प्लान से मिलता आईडिया का भी प्लान है जिसमें 199 रूपये में कम्पनी प्रतिदिन 1 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दे रही है.

जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर

देश के टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मचाने वाले रिलायंस जियो ने अब नए साल पर दो नए और ख़ास प्रीपेड ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स को न्यू इयर विश करने वाला है. जियो ने 199 और 299 रुपये के हैपी न्यू इयर 2018 प्रीपेड ऑफर पेश किए हैं, जिनमें कस्मटर्स को पहले से अधिक इंटरनेट डेटा मिलेगा. 199 रुपये के डेटा प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को 1.2 जीबी हाई स्पीड 4जी डेटा प्रतिदिन देगी.
इस प्लान के तहत ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए सभी प्राइम मेंबर्स को सभी जियो ऐप्स का फ्री सबस्क्रिप्शन मिलेगा. ज्यादा डेटा यूज करने वाले लोगों के लिए कंपनी ने 299 रुपये का प्लान दिया है जिसमे ग्राहकों को 2जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए जियो ऐप्स के लिए सबस्क्रिप्शन फ्री मिलेगा.
इस प्रकार एक फिर जिओ ने नये साल के लिए ऑफर लाने में बाजी मार ली है. जिओ के रोज नये प्लानों के कारण अन्य कम्पनियों को सस्ते कालिंग और डाटा प्लान लाने पड़ रहें हैं. जल्द ही एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया भी ऐसे ही कुछ प्लान मार्केट में ला सकते हैं. एयरटेल जहां अभी EKYC का लाइसेंस सस्पेंड करवा चुका है, उसे आज अस्थाई रूप से 10 जनवरी तक केवायसी अपडेट की अनुमति दी गई है. इसलिए एयरटेल चाहेगी की उसके प्लान ज्यादा लुभाने हों ऐसे में एयरटेल कुछ बड़े प्लान ले कर आ सकता है.