Thursday 28 December 2017

2018 आपके हाथ में होगी आर्टिफिशल इनटेलीजेन्स, फोल्डिंग स्मार्टफोन

Photo Courtesy: GOOGLE SEARCH
वर्ष 2017 जा रहा है, साल 2018 के आगाज की तैयारी हो रही है। 2017 में मोबाइल की दुनिया बिल्कुल बदल गयी जियो के 4G वोल्टे सर्विस के साथ देश में इन्टरनेट की पहुंच आम आदमी तक हुई। फ्री कालिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा देकर देश में डिजिटल क्रांति का बिगुल जियो ने बजा ही दिया। इसके अलावा AI यानि आर्टिफीसियल इनटेलीजेन्स से जुड़े कई अपडेट देखने को मिले। 2018 में यही आर्टिफीसियल इनटेलीजेन्स कुछ नए प्रोडक्ट लेकर आएगी। मोबाइल डिवाइस में भी ड्यूल कैमरा, बेजललैस स्क्रीन के अलावा 18×9 आस्पेक्ट रेश्यो स्क्रीन इस साल का सबसे खास फीचर रहा। एक ही मोबाइल नहीं तमाम मोबाइल इन फीचर के साथ आये। टेक्नोलॉजी में एक बड़ा नाम बिटकॉइन का भी जुड़ गया जिसने कई नए करोड़पति कुछ महीनों में ही पैदा कर डाले, लेकिन अभी भी देश का एक बड़ा वर्ग इसके बारे में कुछ नहीं जानता है। ऑनलाइन बिल, ऑनलाइन टैक्स और ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में गजब इजाफा हुआ है। आज एक आम आदमी भी स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज करता दिखता है। साल 2017 इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यापकता के लिए जानेगा। 1 जीबी एक महीने में प्रयोग करने वाले यूजर भी अब रोज 1 जीबी डेटा प्रयोग करने लगा है।

2018 कुछ नए जलवे बिखेरेगा ये तय है, सबसे पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन की भविष्यवाणी की जा सकती है लेकिन शुरुआत समसुंग से होगी या फिर ये कारनामा एप्पल करेगा ये देखने वाली बात होगी। alexa जैसी और  उससे एडवांस AI डिवाइस मार्केट में आना तय हैं।
(आशुतोष पाण्डेय)
Editor National NewsCause

No comments:

Post a Comment